*पैरालिसिस को आमतौर पर लकवा ,पक्षाघात ,अधरंग ,ब्रेन अटैक या ब्रेन स्ट्रोक के नाम से भी जाना जाता है। *हमारे देश में हर साल 15 -16 लाख लोग इसकी चपेट में आते हैं। *सही जानकारी न होने या समय पर इलाज न मिलने से इनसे से एक तिहाई लोगो की मौत हो जाती है ,जबकि करीब एक तिहाई लोग अपंग हो जाते है। ऐसे में इन्हे अपने परिवार वालो पर आश्रित होना पड़ता है। *करीब एक -तिहाई लोग खुशकिस्मत होते है,जो वक़्त पर सही इलाज मिलने से पूरी तरह ठीक हो जाते हैं और पहले की तरह की ही नार्मल ज़िंदगी जीने लगते हैं। पता - विनायक हॉस्पिटल विश्वगीता परिसर, खरौद रोड शिवरीनारायण मो-9340078865, 7818299003